बादम परियोजना ने बड़कागांव में जन सूचना केंद्र कार्यालय का किया शुभारंभ। News 24 First Express Barkagaon/Badam Hazaribagh बड़कागांव के...
बादम परियोजना ने बड़कागांव में जन सूचना केंद्र कार्यालय का किया शुभारंभ।
News 24 First Express
Barkagaon/Badam
Hazaribagh बड़कागांव के बादम कोयला खनन परियोजना द्वारा जन सूचना केंद्र बुधवार को हजारीबाग रोड स्थित एनटीपीसी के पुराना कार्यालय में बादम परियोजना प्रभावित रैयतो की सुविधा के लिए जन सूचना केंद्र कार्यालय खोलकर शुभारंभ किया गया। ताकि लोगों को वार्तालाप करने में कोइ परेशानी ना हों। यह बात बीते दिन मंगलवार को NTPC सिकरी साईट कार्यालय सभागार में बादम कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख अरुण कुमार सक्सेना ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों के साथ अपने संबोधित में जन सूचना केंद्र खोलने की बात कही थी। और प्रभावित रैयतों के लिए जल्द ही टेलीफोन नंबर की सुविधा जारी कर दिया जाएगा इससे अपनी समस्या या कंपनी के संबंधित कोई भी समस्या हो इसका समाधान के लिए जन सूचना केंद्र के माध्यम से विभाग तक पहुंच सकेंगे। ताकी NTPC के अधिकारी उस समस्या पर अमल कर सकें। और बादम के ग्रामीण रैयतों से सीधा वार्तालाप कर सकें।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments