NTPC चट्टी बरियातु कोयला खनन द्वारा पेटो गाँव में किया कंबल वितरण निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन केरेडारी के 147 ग्रामवासियों का हुवा मे...
NTPC चट्टी बरियातु कोयला खनन द्वारा पेटो गाँव में किया कंबल वितरण
निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन केरेडारी के 147 ग्रामवासियों का हुवा मेडिकल चेकअप।
केरेडारी
NTPC माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना के द्वारा बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए, परियोजना प्रभावित पेटो गाँव में ग्राम वासियों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को शुक्रवार को कंबलों का वितरण किया गया। इस अभियान में कंबलों का वितरण पेटो गाँव मे रहने वाले परिवारों को किया गया। परियोजना ने शुक्रवार को निःशुल्कमेडिकल कैम्प का आयोजन केरेडारी मे करवाया, जहां पर 147 ग्रामवासियों ने अपना मेडिकल चेक अप करवाया। इस कैंप मे ग्राम वासियों को फ्री बुखार, सर्दी और खांसी की जाँच ग्राम निवासियों को उपलब्ध करवाई गयी।
जल्द ही चट्टी बरियातु परियोजना द्वारा सभी ज़रूरत ग्रामीण लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा। कंबल वितरण को लेकर सुबह से ही गावों में जरूरतमंदों की भीड़ लगने लगी थी। मेडिकल कैंप चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा खनन प्रभावित लोगो के सुरक्षित सेहत के लिए समय-समय पर आयोजित की जाती है।
यह कंबल वितरण और निःशुल्क मेडिकल कैम्प का कार्य चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस मौके पर परियोजना के उप महाप्रबंधक श्री बी नवीन कुमार ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
यह वितरण समारोह चट्टी बरियातु द्वारा परियोजना प्रभावित गावों में वृद्ध व्यक्तियों एवं महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी रहा है और आगे भविष्य में भी ऐसे वितरण समारोह NTPC चट्टी बरियातु परियोजना द्वारा स्थानिय लोगों कि सुविधा के लिए आयोजित किए जाते रहेगें।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments