स्वावलंबी भारत अभियान उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन * महोबा नगर पालिका परिषद परिसर में स्वावलंबी भारत अभियान उद्यमिता...
स्वावलंबी भारत अभियान उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन* महोबा नगर पालिका परिषद परिसर में स्वावलंबी भारत अभियान उद्यमिता प्रोत्साहन को लेकर एक युवा रोजगार सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस अवसर पर देश के हर बेरोजगार युवा को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर उसे स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम शुरू किया गया है ।
गौरतलब हो कि स्वावलंबी भारत अभियान के महोबा अनुपम श्रीवास्तव क्षेत्र संयोजक ने बताया भारत सरकार की मंशा है। कि देश में कल 37 करोड़ युवा है। जिनमें से 27 करोड़ युवा बेरोजगार हैं। यह युवाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक मात्रा में युवा रोजगार की मुख्य धारा से जोड़कर देश और परिवार का विकास कर सके हर युवा के हाथ में काम हो और उन्हें रोजगार मिले तो देश का भविष्य बेहतर होगा।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments