FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

छिन्नमस्तिका के दरबार में माथा टेक सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ के विभिन्न गांवों की जानी समस्याएं

  छिन्नमस्तिका के दरबार में माथा टेक सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ के विभिन्न गांवों की जानी समस्याएं जनहित में समस्याओं के तत्काल निराकरण का...

 

छिन्नमस्तिका के दरबार में माथा टेक सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ के विभिन्न गांवों की जानी समस्याएं


जनहित में समस्याओं के तत्काल निराकरण का अधिकारियों को दिया निर्देश


Hazaribagh/Jharkhand 




हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अंग्रेजी नववर्ष की शुरुआत शुक्रवार रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका के मंदिर में रामगढ़ जिले के सभी मंडलों के बीजेपी मंडल अध्यक्षों और अपने शुभचिंतकों संग पूजा- अर्चना कर किया। यहां उन्होंने मां छिन्नमस्तिके से समस्त हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की ।

तत्पश्चात बीते दिनों सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के सेक्शन एक खदान के समीप परमेश्वर महतो का घर और खेत प्रशासन द्वारा डोजरिंग कर गिरा दिया गया था। जहां पहुंचकर उक्त आवासीय परिसर में भुक्तभोगी परिवार से मिले और इस मामले का उचित समाधान निकालने का उन्हें। आश्वासन दिया। मौके पर पहुंचे प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट ऑफिसर से प्रशासन के इस कुकृत्य का उचित समाधान निकालने का सख़्त दिशा- निर्देश भी दिया।

रामगढ जिले के भ्रमण के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में  भारतमाला परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन रांची- धनबाद एक्सप्रेसवे के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंधित पदाधिकारियों के साथ की एवं निर्माणाधीन परियोजना से स्थानीय ग्रामीणों को हो रहे समस्याओं को जाना और देखा इसमें विशेषरूप से सोसो में ग्राम सोसो, महलीडीह, जांगी और हिसिमदाग के स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के लिए सर्विस रोड और पानी की व्यवस्था को तत्काल बहाल करने के दिशा-निर्देश मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिया। वहीं बरियातू पंचायत के अलगडीहा पहुंचकर यहां अलगडीहा और बारघुटु सहित कई गांव को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे अंडरपास का निरीक्षण किया एवं स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर अंडरपास की चौड़ाई 2 फीट तक बढ़ाने का दिशा- निर्देश मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिया ।




ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close