* भूख व ठण्ड से गौवंशों की मौतों पर विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन* चरखारी महोबा चरखारी तहसी...
*
भूख व ठण्ड से गौवंशों की मौतों पर विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*चरखारी महोबा चरखारी तहसील भवन के सभागार में अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान के मौके पर विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा के पदाधिकारियों ने पहुंच कर ठण्ड एवं भूख से मर रहे गौवंशों पर रोष व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है
आपको बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की किसानों की फसलों को अन्ना गोवंशों से बचाने की महत्वपूर्ण परियोजना गौशाला निचले स्तर पर चल रहे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा गौशालाओं के संचालन हेतु धन एवं सुविधायें उपलब्ध कराई जाती है परन्तु आज भी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत सूपा रिवई बमरारा जतौरा सहित अधिकांश ग्राम पंचायतों की गौशालाओं में भूसा, चारा, खली, गुड़ , अजवायन एवं ठण्ड से बचाव की पर्याप्त व्यवस्थाएं न होने के कारण प्रतिदिन गौवंश दम तोड़ रहे हैं और उन्हें खुले में फेंक दिया जाता है जिससे उन्हें कुत्ते एवं जंगली जानवर नोंच नोंच कर खाते हैं गौरक्षा के पदाधिकारियों ने मांग की संचालकों के विरुद्ध कार्यवाई की जाये अन्यथा की स्थिति में संगठन को आन्दोलन, धरना आदि करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा मौके पर गर्जन सिंह बुन्देला चित्रकूट धाम मण्डल प्रभारी, शिवप्रताप सिंह जिलाध्यक्ष, प्रदीप भदौरिया जिला उपाध्यक्ष, सत्यम तिवारी ब्लाक अध्यक्ष आदि दो दर्जन की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments