कुरावली थाना में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए शिवेंद्र सिंह का प्रमोशन कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पद पर पदोन्नति होने पर थाना प्रभारी धर...
कुरावली थाना में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए शिवेंद्र सिंह का प्रमोशन कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पद पर पदोन्नति होने पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने उनके कंधे पर स्टार लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें माल्यार्पण करके मिष्ठान खिलाकर उन्हें बधाई दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रमोशन होना एक अच्छी बात है। लोगों की कामयाबी कभी न कभी रंग लाती ही है। इस मौके पर अपराध निरीक्षक शिवकुमार दोहरे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह, साक्षी तोमर,उपनिरीक्षक अभिषेक त्यागी, रहीशपाल, श्यामवीर सिंह,खुशीराम, है. कां. नरेंद्र यादव, महेश यादव, ठाकुर देवेंद्र सिंह, रजनीश पाल, सियाराम चाहर, राहुल यादव, उदय यादव, नारायण सिंह, अभिषेक त्यागी, दीपू सिंह, बहादुर सिंह, केके सिंह, प्रवीण कुमार, कोमल गुर्जर, शोभा ठाकुर, भावना, कुंती, पूजा, पिंटू सिंह, सिद्धार्थ तेवतिया, सारुख देशवाल, रुपित तोमर आदि लोग पुलिसकर्मियों ने उन्हें बधाई दी है।
report
Pradeep Saini
No comments