FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा परिवार परामर्श केन्द्र कमेटी के सदस्यों ने परिवार को बिखरने से बचायाNews

  परिवार परामर्श केन्द्र कमेटी के सदस्यों ने परिवार को बिखरने से बचाया          महोबा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन पर पुलिस लाइन अवस्...

 परिवार परामर्श केन्द्र कमेटी के सदस्यों ने परिवार को बिखरने से बचाया        

 महोबा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन पर पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में “परिवार परामर्श केन्द्र” कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी महिला थाना सुषमा चौधरी की अध्यक्षता में समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें द्वारा पति-पत्नी के 05 ऐसे जोड़े जिनके बीच पारस्परिक परिवारिक विवाद चल रहा था, उनकी काउंसिलिंग की गयी एवं उनके मध्य संबंधित समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरता पूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं की काउंसिलिंग/परामर्श कर उनकी समस्याओं को सुलझाया गया जिसके परिणामस्वरुप पति-पत्नी का 01 जोड़ा आपस में एक साथ रहने के लिए राजी हो गए। जनपद महोबा पुलिस एवं परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों के द्वारा किये गये सफल प्रयासों की सभी के परिवारीजनों ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।परिवार परामर्श के दौरान म0कां0 रेखा देवी, म0कां0 नेहा सहित परिवार परामर्श कमेटी से काउंसलर क्रमशः नीतू पालीवाल, नेहा चंसौरिया,  रामजी गुप्ता,  शिवकुमार गोस्वामी,  मो0 हनीफ आदि सम्मानित सदस्यगणों की मौजूदगी सराहनीय रही ।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close