* प्रयागराज में विकास कार्यो में हो रहे भ्रष्टाचार कि खुल रही है पोल* प्रयागराज यमुनानगर कौंधियारा ब्लाक ग्राम प्रधान सोढ़ीया में सूत्रो की...
*
प्रयागराज में विकास कार्यो में हो रहे भ्रष्टाचार कि खुल रही है पोल*प्रयागराज यमुनानगर कौंधियारा ब्लाक ग्राम प्रधान सोढ़ीया में सूत्रो की माने तो भ्रष्टाचार की खुली पोल ग्राम प्रधान सोढ़ियां पर भ्रष्टाचार के कई आरोप, ग्रामसभा में जहाँ की तालाब सफाई कार्य मे लाखो का हुआ गोलमाल, लघु सिचाई विभाग से पिछले ही वर्ष हुआ था तालाब की सफाई व गहरीकरण का कार्य मगर धरातल में हालात जस के तस बने हुए है और सरकारी धन का बंदरबांट बस हुआ है। उन्होंने कहाँ की शिकायतों का भी सही ढंग से कोई निस्तारण होता नही दिखाई देता , केवल जाँच के नाम पर खानापूर्ति की जाती है और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है जिससे भ्रष्टाचारियों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे है और मनमाना भ्रष्टाचार करते है व उनके अंदर शिकायतों का कोई भय दिखाई नही देता
report -Vijay Kumar Mishra
No comments