FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

सीतापुर बुध्दबिहार बिहार सेवा समिति अंगरासी ने गरीबों को बांटे कम्बल News

             बुध्दबिहार बिहार सेवा समिति अंगरासी ने गरीबों को बांटे कम्बल  क्षेत्र पंचायत एलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंगरासी के पदाधिकारि...

          
 




बुध्दबिहार बिहार सेवा समिति अंगरासी ने गरीबों को बांटे कम्बल 

क्षेत्र पंचायत एलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंगरासी के पदाधिकारियों ने क्षेत्र की गरीब जनता को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए गये कम्बल पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे और लोगों ने बुध्दबिहार सेवा समिति अंगरासी की बहुत बहुत प्रसंशा की और बधाई तथा धन्यवाद भी दिया 



कम्बल पाने वाले कुछ संक्षिप्त नाम दे रहे हैं ।,
लालजी गौतम पुत्र प्रभू गौतम सुशीला गौतम पत्नी रामबिलास ,ऊषा पत्नी खुशीराम , जशोदा पत्नी जंगली पासी रामलली,छेदाना कमला आदि सैकड़ों लोगों को कम्बल वितरित किए गये जिससे क्षेत्र की जनता में चर्चा का बिषय बना हुआ है।
समिति के कार्यकर्ता इन्द्रजीत गौतम व सरोजनी गौतम आदि लोगों ने कम्बल वितरण की व्यवस्था की।

जिला सीतापुर से ब्यूरो चीफ अरविन्द कुमार
 


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close