घर एवं खेत मे डोजरिंग करना दुर्भाग्यपूर्ण, रैयत के साथ खड़ी है भाजपा : सांसद घर व खेत मे डोजरिंग की घटना पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल रज...
घर एवं खेत मे डोजरिंग करना दुर्भाग्यपूर्ण, रैयत के साथ खड़ी है भाजपा : सांसद
घर व खेत मे डोजरिंग की घटना पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल रजरप्पा पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले।
सांसद ने प्रोजेक्ट ऑफिसर से बातचीत कर, रैयत को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
Hazaribagh/Jharkhand
हजारीबाग लोकसभा के माननीय सांसद मनीष जायसवाल आज शुक्रवार को सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट पहुंचे और सेक्शन एक खदान के समीप पहुंच कर पीड़ित रैयत परमेश्वर महतो व उनके परिवार से मिले। जहां पिछले दिनों सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन द्वारा परमेश्वर महतो के घर व कृषि योग्य भूमि पर डोजरिंग किये गये मामले की जानकारी ली। यहां पूरा परिवार उनके सामने रोते बिलखते रहे। रैयत परमेश्वर महतो व इनके परिवार जनों सहित पूरे परिवार ने सांसद को बताया कि पिछले कई सालों से हमलोग यहां घर बना कर रह रहे थे। साथ ही यहां खेती बारी कर अपने परिजनों का भरण पोषण कर रहे थे, लेकिन सीसीएल प्रबंधन द्वारा बिना नौकरी व मुआवजा दिये ही घर और खेती बारी पर बुलडोजर चला दिया गया। जिससे हमारे समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। साथ ही इस कड़ाके की ठंड में तिरपाल के सहारे रहने को विवश हो गए है। स्थितियों अवगत होने के बाद सांसद ने प्रोजेक्ट ऑफिसर से बातचीत कर रैयत को तुरंत मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जमीन संबंधित सभी दस्तावेजों को भी दिखाने की बात कही कि किस आधार पर उसके घर व खेतो में डोजरिंग की गई है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की किसी भी हाल में इनके साथ किए गए अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की अमानवीय करवाई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।कॉल इंडिया और सीसीएल के वरीय पदाधिकारियों से इस संबंध में बात किया जाएगा ।मौके पर मौजूद रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि रैयत के घर मे डोजरिंग की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा इस मामले में रैयत के साथ खड़ी है। पहले जीएम के साथ वार्ता कर मामले का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। जरूरत पड़ेगी तो भाजपा जोरदार आंदोलन करने पर बाध्य होगी।
मौके पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार ,बिक्की महतो,सोनू सोनी,अंकित सिंह,राहुल पासवान,विनीत यादव सहित भाजपा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ ही रजरप्पा थाना सदल बल उपस्थित थे ।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments