भोगांव मोहल्ला प्रेमचिरैया स्थित क्रीड़ा मैदान में चल रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में शाह क्रिकेट क्लब ने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश प...
भोगांव मोहल्ला प्रेमचिरैया स्थित क्रीड़ा मैदान में चल रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में शाह क्रिकेट क्लब ने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश पा लिया। मैच का शुभारंभ प्रधान प्रेमदास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।शानदार प्रदर्शन करने पर परवेज को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
मोहल्ला प्रेमचिरैया में चल रहे नाइट मैच में के के आर क्रिकेट क्लब के कप्तान मोहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए के के आर क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 6 ओवरों के मैच में 30 रन बनाए। टीम की ओर से तालिब ने 10, भूरा ने 7, फरमान ने 5 रन बनाए। जबाव में खेलने उतरी शाह क्रिकेट क्लब की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। टीम की ओर से मुकीम ने 14, कप्तान परवेज ने 10, पवन ने 4 रन बनाए। टीम की ओर से परवेज ने 2 विकेट भी चटकाए। शानदार आलराउंड प्रदर्शन करने पर शाह क्रिकेट क्लब के परवेज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जाहिद हुसैन ने दिया। मैच में अंपायर की भूमिका मजहर हुसैन तथा बिलाल ने निभाई। आंखों देखा हाल राजू, खालिद ने सुनाया। इस के पर डा नदीम खान, डॉ शाहनवाज हुसैन, शाहनवाज आदिल, वहीद खान,इमरान जावेद, अकरम, फूल मिया, अहमद अली, गुलज़ार शकील, शजर हुसैन,मुहम्मद अनश, शोएब,शाहनवाज आदिल आदि लोग मौजूद रहे।
report
Pradeep Saini
No comments