FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक हुई संपन्न News

जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक  हुई संपन्न महोबा जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाग...



जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक  हुई संपन्न



महोबा जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से कबरई से हमीरपुर चुंगी के बीच सागर कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के खराब होने का प्रकरण तथा विद्युत वितरण खंड द्वितीय का कार्यालय कुलपहाड़ स्थानांतरित करने का व परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के चालान काटे जाने का प्रकरण प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरणों पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभागों को समय से कार्य करते हुए अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उद्यमियों द्वारा नवीन गल्ला मंडी रैपुरा के पास स्थापित हो रही इकाइयों के सुचारू विद्युत संचालन न होने का प्रकरण उठाया गया जिस पर उपस्थित अधिशासी अभियंता खंड प्रथम द्वारा समिति को अवगत कराया गया की उक्त क्षेत्र में अन्य कई गांवों को शामिल करते हुए शहरी क्षेत्र का विद्युत संयोजन घोषित करने की कार्यवाही की जा रही है जो आने वाले दो से तीन माह में पूर्ण हो जाएगी जिससे उक्त क्षेत्र की बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही इन्वेस्टर समिट 2023 के अंतर्गत उपस्थित उद्यमियों की समस्याओं को सुना गया तथा इसके संबंध में कार्यवाही पूर्ण होने पर संबंधित विभागों तथा जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति को धन्यवाद ज्ञापन इकाइयों द्वारा किया गया। बैठक में मंडल स्तर के कोऑर्डिनेटर श्री साकेत चौधरी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की प्राइवेट औद्योगिक क्षेत्र बनाने की प्लेज स्कीम के संबंध में प्रस्तुतीकरण करते हुए उद्यमियों को योजना के संबंध में बताया गया। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश तथा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग महेश चंद सरोज द्वारा किया गया।उद्यमी संगठन की तरफ से श्री राम किशोर सिंह, श्री देवेंद्र मिश्रा, राम जी गुप्ता,मोहम्मद वसीम, श्री भागीरथ नगाइच इत्यादि उद्यमियों और व्यापारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। बैठक सकुशल संपन्न हुई।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close