* खाद न मिलने से आक्रोशित किसानो ने थाने के गेट के सामने लगाया जाम * *एक घन्टे के जाम मे आवा गमन हुआ वाधित* *पनवाङी/महोवा* विकास खण्ड के विभ...
*खाद न मिलने से आक्रोशित किसानो ने थाने के गेट के सामने लगाया जाम*
*एक घन्टे के जाम मे आवा गमन हुआ वाधित*
*पनवाङी/महोवा*
विकास खण्ड के विभिन्न ग्रामो से आये खाद न मिलने से आक्रोशित किसानो ने आज प्रात: से थाने के गेट के सामने झाँसी मिर्जा हाइवे पर जाम लगा सङक पर धरने पर वैठ गये जाम लगाये सबसे अधिक सख्या महिलाओ की देखने को मिली। जाम लगाये किसानो ने डी ए पी खाद की माँग कर प्रशासन विरोधी जम कर नारे वाजी की जाम लगने से एक घन्टा वाहनो का आवा गमन पूर्ण रूप से वाधित रहा।
वताते चले कि रवी फसल की वुवाई के लिए किसान अपने खेतो का पलेवा कर वुवाई के लिए तैय्यार वैठा है और किसान के खेत की वुवाई मे विलम्व हो रहा है प्रशासन किसानो की माँग पर डी ए पी खाद की पूर्ति नही कर पा रहा है जिससे किसानो की वुवाई नही हो पा रही है इसी समस्या से आक्रोशित आज वविकास खण्ड के विभिन्न ग्रामो से महिला पुरूष सैकङो किसानो ने आज प्रात:करीव 7 वजे झाँसी मिर्जापुर हाइवे थाने के गेट के सामने जाम लगा धरने पर वैठ गये जिसमे महिला किसानो की सख्या अधिक थी जाम लगने से दोनो ओर वाहनो की लम्वी कतारे लग आवा गमन पूर्ण रूप से वाधित वना पुलिस ने किसानो को किसी तरह समझा वुझा शीध्र खाद दिलवाने का आश्वान दिया जव कही एक घन्टे वाद जाय खुल सका।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments