FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा भारतीयम में छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन News

  भारतीयम में छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन  आरबीपीएस के एचीवर्स डे पर आयोजित भारतीयम की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने स...


 भारतीयम में छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन 

आरबीपीएस के एचीवर्स डे पर आयोजित भारतीयम की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक परिधानों से सजे कक्षा तीन के छात्र छात्राओं ने स्वैग से करेंगे सबका स्वागत गीत पर वेलकम डांस करके सबका स्वागत किया। पहली प्रस्तुति से बना माहौल तब और आकर्षक हो गया जब क्लास केजी के छात्र आरुष अग्रवाल ने बाल शिव बनकर तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी। 
स्कूल के लिटिल मास्टर्स कक्षा प्ले ग्रुप व नर्सरी के छात्रों ने लकड़ी की काठी , काठी पर घोडा एवं बम बम बोले गीत पर बाल लीलाओं से ओतप्रोत मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति से सबको दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। कक्षा केजी के छात्रों ने मुझे माफ़ करना ओम सांईराम व जंगल जंगल बात चली है पता चला है पर प्रस्तुति देकर सबको भावुक कर दिया।
कक्षा 9 की छात्रा कृतिका गुप्ता ने अरेबियन बैली डांस व कक्षा 12 की छात्रा वैष्णवी गुप्ता ने राजस्थानी घूमर नृत्य की हैरतअंगेज प्रस्तुति से सभी दर्शकों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया। 
कक्षा एक व दो के छात्रों का अंब्रेला डांस रंग बिरंगे छातों के साथ सबके मन को लुभा गया।  कक्षा 6 से 9 की छात्राओं के तांडव नृत्य व मिक्स बॉलीवुड सोंग पर प्रस्तुति ने सभी अभिभावकों व दर्शकों का दिल जीता। 
घर मोरे परदेशिया गीत पर शास्त्रीय कथक नृत्य की प्रस्तुति व ओल्ड इज गोल्ड सांग उड़ें जब जब जुल्फें तेरी जैसे गीतों पर नृत्य पेश करके कक्षा 6 से 10 की छात्राओं ने रंग जमाया। फिर हेरा फेरी फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर कामेडी से भरपूर अभिनयात्मक नृत्य ने सभी को लोट पोट कर दिया। अंतिम प्रस्तुति के रूप में कक्षा 5 से कक्षा 9 के दो दर्जन छात्र छात्राओं ने आकर्षक पंजाबी वेशभूषा में पंजाबी लोकनृत्य की प्रस्तुति से सभी को तरंगित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सर के अलावा अभिनेन्द्र प्रताप सिंह , शिविका द्विवेदी , अंशुमान चौबे , आकृति शर्मा , जुनैरा , चाहत , समृद्धि द्विवेदी , श्रेया अग्रवाल , राशि गुप्ता एवं अद्वितीय उपाध्याय ने किया।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close