FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा एकमुश्त समाधान योजना के लिए निकाली जागरूकता रैलीNews

 * एकमुश्त समाधान योजना के लिए निकाली जागरूकता रैली* चरखारी महोबा 13 दिसम्बर। पावर कारपोरेशन के एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ अधिक से ...


 *एकमुश्त समाधान योजना के लिए निकाली जागरूकता रैली*

चरखारी महोबा 13 दिसम्बर। पावर कारपोरेशन के एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ता उठा सकें, इसके लिए शुक्रवार को  कस्बा भर में जागरूकता रैली निकाली गई तथा जागरूकता अभियान चलाया गया। एसडीओ भोलानाथ के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों ने कस्बे में जागरूकता रैली निकालकर उपभोक्ताओं को योजना के प्रति जागरूक किया।
अधिशाषी अभियन्ता महोबा के निर्देश पर जिले भर में निकाली जा रही जागरूकता रैली के क्रम में शुक्रवार को एसडीओ भोलानाथ के नेतृत्व में रायनपुर वार्ड से रैली का आयोजन किया जो कि कस्बा के प्रमुख मागों से होते हुए बस स्टेशन पहुंची साथ ही विभिन्न मुहल्लों में डीजे के साथ जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान एसडीओ सहित कर्मचारी एमएलसी तथा विद्युत बोर्ड के सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर से भी मिले तथा योजना के संबंध में जानकारी दी। एसडीओ विद्युत भोलानाथ ने बताया कि घरेला वाणिज्यिक निजी एवं औद्योगिक सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को सरचार्ज में शिडयूल के मुताबिक शत प्रतिशत छूट विभाग द्वारा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिडयूट को तीन चरणों में बांटते हुए छूट के प्रतिशत का निर्धारण किया गया है जिसमें प्रथम किश्त में एक मुश्त भुगतान पर एलएमवी–१ 5000 रूपए तक पर घरेलू उपभोक्ताओं को 100 फीसदी की सरचार्ज में छूट दी जाएगी। एलएमवी–1 के 5 हजार से अधिक 75 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होने बताया छूट के संबंध में शिडयूल की समस्त जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। रैली के दौरान विभाग के सभी कर्मचारी तथा उपभोक्ता शामिल हुए।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close