ठंड से बचाव के लिए जलाए गए अलाव महोबा। शीत लहर के प्रकोप से आम जनमानस को बचाने के लिए नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा नगर में की गयी व...
ठंड से बचाव के लिए जलाए गए अलाव
महोबा। शीत लहर के प्रकोप से आम जनमानस को बचाने के लिए नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा नगर में की गयी व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने औचक निरीक्षण किया।
गुरुवार की रात करीब 9.00 बजे जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने रोडवेज बस स्टैण्ड में नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित किये जा रहे अस्थायी रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहाँ पर राहगीर रूके हुए थे। उपस्थित लोगों से उनका हाल जाना और उपलब्ध व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में ड्यूटी पर तैनात पालिका कर्मी से जानकारी ली। रैन बसेरे में लोगों के लिए गद्दा, कम्बल एवं तकिया उपलब्ध मिले। स्थल पर पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं शौचालय आदि की समुचित सुविधा पायी गयी। रैन बसेरा के बाहर अलाव जलते हुए पाये गये, जहाँ लोग आग के पास बैठे मिले।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने आल्हा चौक स्थित अम्बेडकर पार्क पहुँचकर वहां संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया और मौके पर उपलब्ध व्यवस्थाओं को जांचा-परखा, जहां लोगों के लेटने के लिए गद्दा, कम्बल एवं तकिया उपलब्ध थे। रात्रिकालीन निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी सदर जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अवधेश कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments