FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भोगांव तहसील भोगांव में अधिवक्ताओं के चुनाव की घोषणा होते ही संभावित प्रत्याशियों ने वोट मांगना शुरूNews

 भोगांव तहसील भोगांव में अधिवक्ताओं के चुनाव की घोषणा होते ही संभावित प्रत्याशियों ने वोट मांगना शुरू कर दिया है प्रत्याशियों ने अपने-अपने स...


 भोगांव तहसील भोगांव में अधिवक्ताओं के चुनाव की घोषणा होते ही संभावित प्रत्याशियों ने वोट मांगना शुरू कर दिया है प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ गोट बिछाना शुरू कर दिए हैं। तहसीलदार सभा कर में विगत शुक्रवार को चुनाव के संबंध में हुई एक हंगामी बैठक के बाद वर्तमान अध्यक्ष रवि सिंह यादव ने चुनाव के संबंध में आगामी 20 दिसंबर को वरिष्ठ चुनाव समिति को सभी कागजों को सौंप जाने की घोषणा की थी। 20 दिसंबर को होने वाली बैठक में संभावना जताई जा रही है की वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा मतदाता सूची के साथ ही चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सोमवार को चुनाव लड़ने के प्रत्याशियों के चेहरे तहसील में भ्रमण करते हुए नजर आने लगे हैं। जहां काफी दिनों से अध्यक्ष पद के लिए प्रयासरत पीवीसी ने आज अध्यक्ष पद के लिए खुलकर वोट मांगते मांगना शुरू कर दिया है। अध्यक्ष पद के लिए सुभाष चंद्र शिव कुमार दुबे, राजेश पांडे के नाम सामने आए हैं। अध्यक्ष पद के अतिरिक्त महासचिव पद को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है की अशोक कुमार कश्यप, के के पांडे आदि लोग चुनाव के लिए तैयार हैं।इस संबंध में अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने चुनावी रूप रेखा तैयार कर ली है महासचिव बृजेंद्र सिंह से सभी सदस्यों से सदस्य शुल्क जमा कराए जाने को कहा गया।

 report 
    Pradeep Saini

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close