कब गरजेगा योगी सरकार का बुलडोजर भू माफियाओं पर* *महोबा जिले में भूमाफियाओं की बल्ले बल्ले इन दोनों चल रही है क्योंकि भू माफिया लगातार ताल...
कब गरजेगा योगी सरकार का बुलडोजर भू माफियाओं पर**महोबा जिले में भूमाफियाओं की बल्ले बल्ले इन दोनों चल रही है क्योंकि भू माफिया लगातार तालाबों एवं पहाड़ों की सरकारी जमीन साथ सिंचाई विभाग की नहर को तोड़कर लगातार कब्जा कर रहे हैं साथ ही अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कुंभ करनी निद्रा पर सोए हुए रहते हैं और कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति कर दी जाती है जिससे दोबारा भू माफिया जमीन पर कब्जा कर सके और अच्छा खासा प्रसाद मिल सके*
*विदित हो कि रामकुंड के आसपास रहने वालों की माने तो चंदन तलैया को भूमाफियाओं के द्वारा डंपर से मिट्टी डालकर खत्म की जा रही है और जिले के अधिकारियों को बार-बार अवगत भी कराया जा रहा है और तो और यह चंदन तलैया समाचार पत्रों में सुर्खियां बटोर रही है पर जिले के आला अधिकारी से लेकर नगर क्षेत्र के अधिकारी भी अपनी आंख मूंदकर ऐतिहासिक तलैया को जमीदोज होते हुए देख रहे हैं जबकि योगी सरकार के सख्त आदेश हैं की कोई भी तालाब पहाड़ और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किए हुए लोगों को तत्काल बुलडोजर लेकर हटाया जाए पर महोबा जिले में केवल बुलडोजर उन्हें गरीबों के ऊपर चलता है जो जमीन में गोबर के कंडे पाथ रहे होते हैं बरी लगाकर नहीं तो महोबा जिले में भू माफियाओं के ऊपर प्रशासन का हंटर बुलडोजर के नाम पर नहीं चलता है क्योंकि भू माफियाओं से अच्छा खासा प्रसाद प्राप्त होता है इसलिए जिले के आला अधिकारी से लेकर नगर क्षेत्र के अधिकारी भी भूमाफियाओं के अवैध कब्जे से कानी काटते नजर आते हैं*
*आप देखने वाली बात यह होगी की आने वाले समय पर जिला प्रशासन चंदन तलैया को कब्जा मुक्त करवा कर भू माफिया के ऊपर सरकारी हंटर चला पता है या नहीं*
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments