* किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक सहित समाजवादियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन* चरखारी महोबा बुन्देलखण्ड में चल रही खाद की किल...
*
किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक सहित समाजवादियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*चरखारी महोबा बुन्देलखण्ड में चल रही खाद की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा जिलाध्यक्ष शोभा लाल यादव के नेतृत्व में पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत सहित तहसील भवन के बाहर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया एवं उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की है
आपको बताते चलें कि इस समय बुन्देलखण्ड में बुवाई का समय चल रहा है परन्तु किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही जिससे किसान परेशान होती नजर आ रही है पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत ने बताया कि देश की सरकार एवं प्रदेश की सरकार से किसान व्यापारी एवं छात्र सभी परेशान हैं समाजवादी पार्टी के शासन में खाद और बीज की किसी भी तरह की समस्या नहीं थी उनके समय खाद की बोरी की कीमत 700 रुपये थी जो अब 1300 रुपये हो गई है वह भी किसानों को समय से नहीं मिल पा रही है लोग सुबह से खाद लेने के लिए लाइन में लगते हैं और शाम को बेरंग होकर बिना खाद के ही वापस घर लौट जाते हैं इन्हीं नीतियों के चलते अयोध्या में भाजपा की हार हुई है इस समय किसानों को केवल आठ से दस घण्टे बिजली मिल पा रही है जिससे किसानों को भरपूर मात्रा में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है यदि इस प्रकार का माहौल रहा तो किसान अपने बच्चों को कैसे पढ़ायेंगे और उनकी शादी कैसे होगी इस समय लहसुन एवं काजू एक भाव में बिक रहे हैं 10 रुपये किलो का टमाटर कोल्ड स्टोरेज से निकलकर 60 रुपये का बिकता है लोकसभा में अडानी की बेईमानी , खाद, बीज आदि की चर्चा नहीं की जाती है बल्कि लोगों की जाति की चर्चा होती है भर्तियों का पेपर लीक होता जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है चुनाव के समय भाजपा मन्दिर , मस्जिद जाति धर्म के आधार पर लोगों को वर्गला कर वोट ले लेती है अखिलेश यादव ने चरखारी को माडल सिटी बनाया था तालाबों की खुदाई कराई थी सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस सम्बन्ध में पूर्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था और तीन दिन का समय दिया गया था परन्तु अभी तक स्थिति जस की तस है यदि यह समस्या हल नहीं हो पाती है तो पार्टी सड़कों पर उतरेगी इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कुम्भकरण यादव, रामसजीवन यादव, चैयर मैन प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा, राममहाराज, अजय राज यादव, अंशुल यादव एवं समाजवादी कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments