FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चंद्रपुर एक अजगर 6 फीट लंबा रोड पर करते दिखाNews

        एक अजगर 6 फीट लंबा रोड पर करते दिखा  नागभीड से चंद्रपुर राजमार्ग पर, राजोली से पांच किलोमीटर दूर, लगभग 7:30 से 8:30 बजे, आकाश नामवार...


        एक अजगर 6 फीट लंबा रोड पर करते दिखा 

नागभीड से चंद्रपुर राजमार्ग पर, राजोली से पांच किलोमीटर दूर, लगभग 7:30 से 8:30 बजे, आकाश नामवार और शिशुपाल लाडेकर ने कम से कम 6 फीट लंबे एक अजगर को सड़क पार करते देखा। जैसे ही उन्होंने सांप को देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और नीचे उतरकर सांप को सुरक्षित सड़क पार कराने में मदद की. जो अजगर मिला वह लगभग छह फीट लंबा था। इस सांप को देखकर किसी के भी हाथ पैर लटकने लगेंगे; यह पसीना सांप सिंदेवाही के आगे रजोली के पास सड़क पार करते हुए पाया गया. सांप को देखते ही कई लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक दीं और सांप को देखने के लिए दौड़ पड़े. इस बार पूरी घटना शिशुपाल लाडेकर ने अपने कैमरे में कैद कर ली और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस अवसर पर अमोल वनकर, शिशुपाल लाडेकर, आकाश उपस्थित थे

 report

     Sanjay Tiwari  

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close