FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गयाऑपरेशन "मुस्कान" के तहत गया पुलिस ने गुम हुए 22 मोबाइल बरामद कर वास्तविक मोबाइल मालिकों को सौंपे News

  ऑपरेशन "मुस्कान" के तहत गया पुलिस ने गुम हुए 22 मोबाइल बरामद कर वास्तविक मोबाइल मालिकों को सौंपे  मुख्यपृष्ठबिहारऑपरेशन "मु...


 ऑपरेशन "मुस्कान" के तहत गया पुलिस ने गुम हुए 22 मोबाइल बरामद कर वास्तविक मोबाइल मालिकों को सौंपे 

मुख्यपृष्ठबिहारऑपरेशन "मुस्कान" के तहत गया पुलिस ने गुम हुए 22 मोबाइल बरामद कर वास्तविक मोबाइल मालिकों को सौंपे
ऑपरेशन "मुस्कान" के तहत गया पुलिस ने गुम हुए 22 मोबाइल बरामद कर वास्तविक मोबाइल मालिकों को सौंपे
हरि भूषण तिवारीदिसंबर 30, 2024
गया पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में इस विशेष अभियान के तहत आज 22 मोबाइल फोन, जिनकी कुल कीमत 4 लाख 40 हजार रुपये है, उनके असली मालिकों को सौंपे गए। यह बरामदगी तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर की गई।
गया पुलिस ने बताया कि दिसंबर माह में अब तक कुल 48 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। इनमें से 26 मोबाइल फोन, जिनकी कुल कीमत 5 लाख 20 हजार रुपये है, 1 से 20 दिसंबर के बीच उनके असली धारकों को सौंपे गए थे। गया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनवरी 2023 से अब तक कुल 800 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपये है। सभी बरामद फोन उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए जा चुके हैं
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य जनता को उनकी खोई हुई संपत्ति वापस दिलाना और उनकी मुस्कान वापस लाना है। यह मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी। गया पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल फोन खो गया है, तो वे मोबाइल के दस्तावेजों के साथ गया पुलिस के व्हाट्सएप नंबर 7543077077 पर अपनी रिपोर्ट भेजें। इसके अलावा, मोबाइल का सनहा दर्ज करने के बाद दिए गए लिंक  पर जाकर गूगल फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही पुलिस ने यह भी आग्रह किया है कि बिना रसीद के या संदिग्ध स्रोत से कोई पुराना मोबाइल न खरीदें। यदि किसी को मदद की आवश्यकता हो, तो वे तुरंत गया पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

 रिपोर्ट वेदराज 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close