NTPC चट्टी बरियातू ने ग्रामवासियों के बीच 1,193 मच्छरदानी वितरित की। News 24 First Express Keredari/Hazaribagh एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड ...
NTPC चट्टी बरियातू ने ग्रामवासियों के बीच 1,193 मच्छरदानी वितरित की।
News 24 First Express
Keredari/Hazaribagh
एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना ने शनिवार को अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत चट्टी बरियातू ग्रामवासियों के बीच 1,193 मच्छरदानी वितरित की। इस वितरण का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाना और उनकी जीवन शैली को सुरक्षित व स्वस्थ बनाना है। परियोजना द्वारा यह पहल समुदाय के कल्याण के लिए की गई है, ताकि ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यक संसाधन मिल सकें। इस मौके पर गांव के मुखिया झरि लाल महतों भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना से अपर महाप्रबंधक पवन खांडवे और उप महाप्रबंधक यतीश कुमार ने उपस्थिति दर्ज कराई और इसे सफल बनाने में मदद की। परियोजना के प्रतिनिधि पवन खांडवे ने कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाना है। मच्छरदानी वितरण के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे समुदाय के लोग सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जी सकें।" यह वितरण कार्यक्रम चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना की निरंतर सामाजिक कल्याण योजनाओं का हिस्सा है, जिनमें स्वास्थ्य शिविर, पानी के फिल्टर और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण भी शामिल है। परियोजना के ये प्रयास समुदाय के जीवन स्तर को सुधारने और उनकी भलाई के लिए लगातार जारी हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments