जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चाय की दुकान के बाहर खड़े दो व्यक्तियों को एक तेज रफ्तार मारुति ईको कार ने रौंद दिय...
जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चाय की दुकान के बाहर खड़े दो व्यक्तियों को एक तेज रफ्तार मारुति ईको कार ने रौंद दिया। हादसा बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
कुरावली थाना क्षेत्र के घिरोर रोड पर हुआ हादसा
हादसा कुरावली थाना क्षेत्र के घिरोर रोड पर सीएचसी के पास स्थित चाय की दुकान पर हुआ।
मृतकों में मोहल्ला पर फर्दखाना के रहने वाले 52 वर्षीय कश्मीर सिंह यादव और थाना औछा के कुमरूआ गांव के 31 वर्षीय प्रेम सिंह यादव हैं। दोनों सीएचसी कुरावली के पास चाय पीने के लिए रुके थे जब अचानक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
report
Pradeep Saini
No comments