पिण्डार्थू गांव निवासी अवनीश शर्मा की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौ* सिकंदरा कानपुर देहात के थाना क्षेत्र के डड़ी डेरा गांव के सामने हाइवे...
पिण्डार्थू गांव निवासी अवनीश शर्मा की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौ*
सिकंदरा कानपुर देहात के थाना क्षेत्र के डड़ी डेरा गांव के सामने हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी साथी घायल हो गया लोगो की मदद से दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सक ने अवनीश शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के पिण्डार्थू गांव निवासी मुन्ना शर्मा की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे स्कूटी सवार अवनीश शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा उम्र 23 वर्ष जो कि पिण्डार्थू गांव निवासी है वर्तमान समय में कानपुर नगर रह रहा था अपने साथी अंकित कश्यप पुत्र गोपाल कश्यप निवासी कानपुर नगर के साथ वह जैसे ही डड़ी डेरा गांव के सामने हाइवे पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह मार्ग पर गिर गये जब तक लोग मौके पर पहुंचे अवनीश शर्मा की मौत हो चुकी थी फिर भी थाना पुलिस को सूचना देने के बाद लोगो ने दोनो को सिकंदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां मौजूद चिकित्सक डा० पूजा गोयल ने अवनीश शर्मा को मृत घोषित कर दिया। घर में आयोजित विवाह समारोह मातम में बदल गया मृतक की बहिन सलोनी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। दुर्घटना के चकते विवाह समारोह में उपस्थित लोग भी गमगीन हो गये। थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
report
Narendra Kumar
No comments