*यातायात माह नवंबर के तहत यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरुकता हेतु चलाया गया अभियान, यातायात नियमों की जानकारी प्रदान...
*यातायात माह नवंबर के तहत यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरुकता हेतु चलाया गया अभियान, यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई एवं शपथ दिलाते हुए वाहनों में लगाए गए जागरुकता पम्पलेट।*
पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रोकथाम के लिए चलाये जा रहे यातायात माह नवंबर के तहत
यातायात जागरुकता कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में आज दिनांक- 22.11.2024 को प्रभारी यातायात महोबा सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात जागरूकता माह कार्यक्रम के तहत महोबा मुख्यालय नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले मोटर साइकिल, कार एवं बैटरी ई-रिक्शा चालकों को रोककर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा उनके वाहनों में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता से सम्बन्धित स्टिकर को चस्पा किया गया साथ ही तथा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु पंपलेट वितरित किए गए ।
इसी क्रम में यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात जागरूकता माह कार्यक्रम के तहत मुख्यालय महोबा के परमानंद चौक स्थित टैक्सी स्टैंड एवं रोडवेज बस स्टैंड पहुंचकर बस एवं टैक्सी चालकों को एकत्रित कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया जिसमें उनको वाहन चलाते समय किन-किन सावधानियों को ध्यान देना चाहिए जिससे सड़क दुर्घटना रोका जा सके। इन यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किये जाने की शपथ दिलाई गई
report
भगवती प्रसाद सोनी
No comments