न्याय के लिए पीड़िता कर रही संघर्ष महोबा में अनुसूचित जाति की एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और बंधक बनाकर दुष्कर...
न्याय के लिए पीड़िता कर रही संघर्ष
महोबा में अनुसूचित जाति की एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसका दो महीने का गर्भ भी गिरवा दिया। न्याय न मिलने पर वह अपने विकलांग भाई के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगा रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती का कहना है कि चरखारी थाना क्षेत्र के राजमंदिर इलाके के शिवम पाराशर नामक युवक ने पिछले पांच महीने से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया।
युवती को राज मंदिर इलाके में अपने घर ले जाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। इस दौरान आरोपी के परिजन भी शादी का भरोसा दिलाते रहे। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसका गर्भपात करवाया और फिर उसे मारपीट कर छोड़ दिया।
पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। माता-पिता के न होने और भाई के विकलांग होने के कारण वह खुद अधिकारियों की चौखट पर न्याय मांगने पहुंच रही है। शहर कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह का कहना है कि शिकायत दर्ज की गई है।आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्याय दिया जाएगा
No comments