FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा चरखारी विधायक ने लापरवाही बरतने पर दोषी ठेकेदारNews

  चरखारी विधायक ने लापरवाही बरतने पर दोषी ठेकेदार एवं जेई के विरुद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश  महोबा सिंचाईविभाग की लापरवाही के चलते अर्जुन ...


 चरखारी विधायक ने लापरवाही बरतने पर दोषी ठेकेदार एवं जेई के विरुद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश

 महोबा सिंचाईविभाग की लापरवाही के चलते अर्जुन मुख्य नहर से निकले मरकुई माईनर में पानी नहीं पहुँचने से परेशान आधा सैकडा किसानों ने विधायक चरखारी डा. ब्रजभूषण राजपूत से मरकुई माईनर में सिल्ट सफाई एवं झाल का निर्माण कराये जाने की माँग की l जिस पर संज्ञान लेकर विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत ने सिंचाई विभाग के एक्सईऐन संजय प्रसाद को 24 घंटे के अंदर किसान हित में मरकुई माईनर में पानी पहुंचाने एव सिल्ट सफाई में लापरवाही बरतने पर दोषी ठेकेदार एवं जेई के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया l इस मौके पर रिवई से आये किसान त्रिलोक सिंह ने बताया कि हर साल मरकुई माईनर में टेल तक पानी पहुंचता था लेकिन इस बार सिंचाई विभाग ने सिल्ट सफाई नहीं की है जिससे माईनर से लगे 4 हजार किसान पलेवा एवं सिंचाई की राह देख रहे है l इस मौके पर राजेन्द्र सिंह अमर यादव अरविन्द गुप्ता रामदाश तिवारी पुष्कर महेंद्र नगायच सुनील तिवारी बिन्द्रादीन हीरा सिंह बलवान सिंह देशराज देवी सिंह हरनारायन रामनरेश बालमुकंद निर्दोष आदि रहे

 report
     भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close