FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

कबरई ने कबड्डी और खो खो में दिखाया अपना दमख़म News

महोबा जनपद स्तरीय दो दिवसीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्  आज जिला स्टेडियम महोबा में दो दिवस तक चलने वाली परिषदीय विद्यालयों क...

महोबा जनपद स्तरीय दो दिवसीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारम् 
आज जिला स्टेडियम महोबा में दो दिवस तक चलने वाली परिषदीय विद्यालयों की जिला स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें जिले के चारों ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चे दौड़, ऊंची कूद, लंम्बी कूद, कबड्डी, क्रिकेट, खो खो आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न की जा

मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी  हरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक  गिरधारी लाल कोली,कार्यक्रम अध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी  रामचन्द्र, जिला सेवायोजन अधिकारी आकांक्षा बाजपेयी जी ने उद्घाटन के दौरान बच्चों की हौसलाअफजाई की तथा उन्हें विजयी शुभकामनाएं प्रेषित की 

प्राथमिक स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें  50 मी बालक वर्ग दौड़ में विशाल पुलिस लाइन महोबा, 100 व 200 मी में प्रशांत प्रा.वि. जखा पनवाड़ी, बालिका वर्ग 50 मी दौड़ में सुहानी प्रा. वि. उटियाँ कबरई,100 मी व 200 मी में आलिया कम्पोजिट उ. प्रा. वि. जैतपुर विजयी हुए।

लंबी कूद  बालक वर्ग में सौरभ प्रा. वि. कुल्लाई पहाड़िया इंग्लिश मीडियम कबरई तथा बालिका वर्ग में अंजली प्रा.वि. बिहार जैतपुर विजयी हुए।

बालक वर्ग में कबड्ड़ी में कबरई, खो खो में पनवाड़ी, योग में कबरई, तथा अंत्याक्षरी में जैतपुर ब्लॉक का दबदबा रहा वहीं बालिका वर्ग में कबड्डी में जैतपुर, खो खो में कबरई ब्लॉक ने बाजी मारी। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव, प्रवेश बाजपेयी, राजेश त्रिपाठी। पूर्व जिला स्काउट शिक्षक जगदीश पाठक, जिला व्यायाम शिक्षक भूपेंद्र राजपूत,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कृष्ण कुमार वर्मा ने सभी छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए अपने अपने विद्यालय  तथा ब्लॉक का नाम रोशन करने की बात कही।शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर सभी अधिकारियों ने शांति का संदेश प्रेषित किया तथा सभी बच्चों को प्रतियोगिताओं के लिए  शुभकामनाएं प्रदान करी।।
इस अवसर पर जिला समन्वयक अवनी मिश्रा ,अखिलेश निगम ,संजीव अवस्थी, वरिष्ठ सहायक विनय सक्सेना एवं कुलदीप तिवारी मोहम्मद सफी आदि सहित जनपद के खेल प्रतिभागी बच्चे ओर शिक्षक मौजूद रहे

 रिपोर्ट
      भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close