सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी भैया बांके बिहारी ने चलाया जनसंपर्क अभियान Hazaribagh सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्य...
सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी भैया बांके बिहारी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
Hazaribagh
सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी भैया बांके बिहारी ने मंगलवार को अमनारी, सिलवार और डंडई में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थानीय निवासियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने मतदाताओं से 13 नवंबर को होने वाले चुनाव के दिन एयरकंडीशनर छाप क्रमांक संख्या 16 पर ईवीएम का बटन दबाने की अपील की। भैया बांके बिहारी ने सिलवार में युवाओं के भविष्य पर चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में खेल स्टेडियम का अभाव है, जिससे युवाओं की प्रतिभा का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल के क्षेत्र को बढ़ावा देंगे और इसके साथ ही, सिंचाई की समस्याओं को हल करने के लिए किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य भी उनकी प्राथमिकता में होगा। उन्होंने कहा कि उनके विजन में सभी के लिए पक्के मकान का निर्माण करना, सामाजिक सुरक्षा के लाभों को सुनिश्चित करना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, और दिव्यांगता पेंशन प्रदान करना शामिल है। बांके ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सभी के राशन कार्ड बनवाकर क्षेत्र के लोगों को खाद्यान्न वितरण कराने में तेज़ी लाने का कार्य करेंगे।
वहीं भैया बांके बिहारी ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे और हर जरूरतमंद व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments