कागजों में फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार लोकेशन- सिंगरौली चितरंगी संवाददाता सूरज सिंह मोबाईल- 9589852173 सिंगरौ...
कागजों में फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
लोकेशन- सिंगरौली चितरंगी
संवाददाता सूरज सिंह
मोबाईल- 9589852173
सिंगरौली// चितरंगी ब्लॉक अन्तर्गत झोखों पंचायत में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और कमीशन खोरी की वजह से यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। ना तो मजदूर को रोजगार मिल रहा है और बिना काम करायें लाखों का भुगतान हो रहा है। विकासखंड में कार्यरत जिम्मेदारों की मिली भगत से सरकारी धन का जमकर बंदर बांट हो रहा है। मामला विकासखंड चितरंगी के ग्राम पंचायत झोखों के गोदान बस्ती में बबलू सिंह के घर के पास सार्वजनिक तालाब निर्माण का है जहा 29 मजदूरों की हाजिरी मास्टर रोल में लग रही है। जबकि मास्टर में कोई मजदूर नहीं और जो फोटो अपलोड हुआ है उसमे खर पतवार के अलावा कुछ नहीं दिख रहा और जिन लोगों की हाजिरी लग रही है वह काम पर नहीं आते। उनकी केवल फर्जी हाजिरी लग रही है इस तरह मनरेगा योजना में बिना काम करायें मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर लाखों का भुगतान कराया जा रहा है। जिसकी वजह से वास्तविक मजदूरों को कहीं काम नहीं मिल रहा है।
परियोजना पर टीए बिना मौके पर गए ऑफिस में बैठे-बैठे उन परियोजनाओं की वकायदा एमबी कर फाइलों को भुगतान के लिए भेज देते हैं।फाइलों में बने एस्टीमेट के अनुसार वहां कार्य नहीं होता है और इस तरह सरकारी धन का जमकर बंदर बांट हो रहा है
No comments