भोगांव।नेशनल महाविद्यालय में चल रहे 3 यूपी बटालियन द्वारा संचालित एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार व...
भोगांव।नेशनल महाविद्यालय में चल रहे 3 यूपी बटालियन द्वारा संचालित एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।
महाविद्यालय के सचिव श्री नकुल सक्सेना शिविर में पहुंचकर एनसीसी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया और एनसीसी के शिविर में कराए जाने वाले प्रशिक्षण को जीवन में उतारने के लिए कैडेट्स को प्रेरित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम अलग-अलग महाविद्यालय एवं कॉलेज के कैडेट्स ने प्रस्तुत किया। जिसमें प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुनीत चौहान एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस के निमेष ने उपस्थित होकर कैडेट्स के कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले समस्त कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एस के निमेश ने संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी के माध्यम से कैडेट्स अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं और उन्होंने कैडेट्स को समाज सेवा एवं देश की सेवा के लिए प्रेरित किया। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेट्स को मेडल एवं ट्रॉफी का वितरण भी हुआ। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर श्री नीरज सिंह ने शिविर का समापन भाषण भी दिया। और कैडेट्स को अपने जीवन को अनुशासित रखते हुए अपनी परिस्थितियों में सफलता को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर के एस कौशल,प्रोफेसर मेजर राजीव रंजन, लेफ्टिनेंट सविता, लेफ्टिनेंट अवधेश कुमार,फर्स्ट ऑफिसर प्रदीप कुमार, महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉ रणवीर सिंह, डॉ राजकुमार डॉ आदित्य गुप्ता डॉक्टर कीर्ति गुप्ता सूबेदार मेजर दरिया सिंह सूबेदार राजेश कुमार सूबेदार विवेक पठानिया सूबेदार कृष्ण बहादुर थापा बी एच एम अनूप ठाकुरी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट
प्रदीप सैनी
No comments