NML बादाम कोल माइनिंग प्रोजेक्ट द्वारा ढेंगा स्थित IRB बल आवास में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया। News 24 First Express बादम / बड़काग...
NML बादाम कोल माइनिंग प्रोजेक्ट द्वारा ढेंगा स्थित IRB बल आवास में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया।
News 24 First Express
बादम / बड़कागांव / हजारीबाग
स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अवसर पर NML बादाम कोल माइनिंग प्रोजेक्ट द्वारा हजारीबाग के ढेंगा में (R&R) आर एंड आर कॉलोनी में स्थित आईआरबी (IRB) बल आवास में एक महत्वपूर्ण सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस पहल का नेतृत्व बादाम CMP के परियोजना प्रमुख अरुण कुमार सक्सेना ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया। अभियान का लक्ष्य समुदाय में सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों ने सार्वजनिक क्षेत्रों की सफाई, कचरा एकत्र करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मिलकर काम किया।
अरुण कुमार सक्सेना ने इस बात पर प्रकाश डाला कि रहने की स्थिति में सुधार के लिए सभी का मिलकर काम करना कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रतिभागियों को कार्यक्रम के बाद भी स्वच्छता का अभ्यास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। अभियान में अधिकारियों और IRB बल के सदस्यों दोनों की उत्साही भागीदारी देखी गई।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments