FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

आर०एस० मेमोरियल० पब्लिक स्कूल अजीतमल रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रमNews

आर०एस० मेमोरियल० पब्लिक स्कूल अजीतमल रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम आर.एस.मेमोरियल.पब्लिक स्कूल में आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है...

आर०एस० मेमोरियल० पब्लिक स्कूल अजीतमल रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम

आर.एस.मेमोरियल.पब्लिक स्कूल में आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक श्री शिव महेश दुबे ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया।प्रबंधक श्री शिवमहेश दुबे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के प्रतिभाओं में निखार आता है। तथा छात्र-छात्राओं का मनोबल भी बढ़ता है। प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में किया गया 

सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग, व प्राथमिक वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सीनियर वर्ग में प्रथमकक्षा 10 तथा द्वितीय स्थान पर कक्षा 9 रहा । तथा जूनियर वर्ग में कक्षा 8 प्रथम, कक्षा 6 द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर कक्षा 7 रहा। प्राथमिक वर्ग में कक्षा 3 प्रथम, कक्षा 4 द्वितीय तथा कक्षा 5 तृतीय रहा। प्रबंधक शिव महेश दुबे ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रो को  कलात्मक क्षमता और रचनात्मकता को व्यक्त करने का मौका मिलता है। जिससे उनके कलात्मक कौशल में वृद्धि होती है।प्रबंधक शिव महेश विजय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। 

प्रधानाचार्य मंजू ने बताया कि रंगोली आपके घर और आसपास की वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। जिससे मन प्रसन्न होता है। और वातावरण बहुत सकारात्मक होता है तथा किसी भी उत्सव में रंगोली बनाना शुभ माना जाता है।  इस अवसर पर विद्यालय में मंजू मेंम, अनुपम, चंचल, आरती, शिवा आभ्या, जसवंत, दीपक, आयुष, धीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

 ब्यूरो रिपोर्ट 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close