FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

परिवर्तन महारैली में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद पहुंचें सभा स्थल।

  परिवर्तन महारैली में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद पहुंचें सभा स्थल। हजारीबाग हजारीबाग में 'परिवर्तन यात्रा' में गाजा बाजा व भव्य जूलूस...

 

परिवर्तन महारैली में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद पहुंचें सभा स्थल।


हजारीबाग



हजारीबाग में 'परिवर्तन यात्रा' में गाजा बाजा व भव्य जूलूस के साथ स्वागत में  झाँकी निकाली गई। सभा स्थल जानें से पूर्व गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे , गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित दर्जनों नेताओं का सानिध्य व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वही  यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जी का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रदीप प्रसाद नें कहा कि हजारीबाग में 'परिवर्तन यात्रा' के समापन के अवसर पर हम सब कों मार्गदर्शन करने पधारे आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का हार्दिक आभार ! श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सभा के दौरान जो भीड़ उमड़ी, जनता ने जो उत्साह दिखाया, वह अद्भुत था। प्रधानमंत्री जी का ओजस्वी मार्गदर्शन पाकर हम सभी अभिभूत हैं और सभी कार्यकर्ताओं को नई शक्ति मिली है। उन्होनें कहा कि झारखंड की धरती पर परिवर्तन की आंधी चल रही है जिसमें हेमंत सोरेन की भ्रष्टाचारी सरकार उखड़ जाएगी। झारखंड की माताओं-बहनों, युवा साथियों और प्रत्येक वर्ग के नागरिकों का उत्साह बता रहा है कि झारखंड परिवर्तन के लिए तैयार है।




इस स्नेह, आशीर्वाद और प्यार भरे समर्थन के लिए आप सभी को आभार।


 Ashok Banty Raj

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close