चंद्रपुर जिले में अवैध सुगंधित तंबाकू की ट्रांसपोर्टिंग व बिक्री जोरों परNews
सैयत रबानी चिश्ती ने कहा कि चंद्रपुर जिले में काफी होनहार पुलिस अधिकारी रहने के बाद भी इतनी भारी भक्कम मात्रा में अवैध सुगंधित तम्बाकू की बिक्री जोरो पर कैसे क्योंकि देखा जाए तो चंद्रपुर जिले में जो भी बाहर से टर्नपोस्टिन आती है।वह बॉडर्र पे चेक के होने के बाद आती है अब देखने वाली बात यह है कि चंद्रपुर जिले के पुलिस अधीक्षक क्या इन अवध सुगंधित तम्बाकू पर रोक लगा पाते है
अतीत में प्रशासन द्वारा उनके साथ व्यवहार किया गया है, लेकिन उनके साथ उस तरह से व्यवहार नहीं किया गया जिस तरह से किया जाना चाहिए था। उन्हें एक-दो महीने के लिए जेल में डाल दिया जाता है और फिर छूटने के बाद फिर वही धंधा कर रहे हैं. इनके अवैध रूप से तंबाकू बेचने के कारण स्कूली बच्चों से लेकर महिलाएं और पुरुष भी इस सुगंधित तंबाकू के सेवन से कैंसर से मर चुके हैं, कई घर बर्बाद हो चुके हैं और कई लोग मौत के दरवाजे पर खड़े हैं। अवैध स्वादयुक्त तम्बाकू बेचना इस देश के भविष्य और सामाजिक कल्याण के लिए खतरनाक है। इन्हें प्रशासन या कानून का कोई डर नहीं है और न ही इन्हें किसी का डर है. इसलिए वे बेखौफ होकर कानून का उल्लंघन कर अवैध सुगंधित तंबाकू बेच रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments