FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चंद्रपुर जिले में अवैध सुगंधित तंबाकू की ट्रांसपोर्टिंग व बिक्री जोरों परNews

  चंद्रपुर जिले में अवैध सुगंधित तंबाकू की ट्रांसपोर्टिंग व बिक्री जोरों पर कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए चंद्रपुर जिले में अवैध सुगंधित...

 चंद्रपुर जिले में अवैध सुगंधित तंबाकू की ट्रांसपोर्टिंग व बिक्री जोरों पर

कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए चंद्रपुर जिले में अवैध सुगंधित तम्बाकू का परिवहन और बिक्री की जा रही है। ये अवैध विक्रेता वसीम जिमरी, सदानंद गुप्ता,  गणेश गुप्ता, सचिन लेकलवार, संदीप बुरांडे,  शेखर रंगारी चंद्रपुर जिले में बेखौफ होकर अवैध सुगंधित तंबाकू का परिवहन और बिक्री कर रहे हैं।

सैयत रबानी चिश्ती ने कहा कि चंद्रपुर जिले में काफी होनहार पुलिस अधिकारी रहने के बाद भी इतनी भारी भक्कम मात्रा में अवैध सुगंधित तम्बाकू की बिक्री जोरो पर कैसे क्योंकि देखा जाए तो चंद्रपुर जिले में जो भी बाहर से टर्नपोस्टिन आती है।वह बॉडर्र पे चेक के होने के बाद आती है अब देखने वाली बात यह है कि चंद्रपुर जिले के पुलिस अधीक्षक क्या इन अवध सुगंधित तम्बाकू पर रोक लगा पाते है

अतीत में प्रशासन द्वारा उनके साथ व्यवहार किया गया है, लेकिन उनके साथ उस तरह से व्यवहार नहीं किया गया जिस तरह से किया जाना चाहिए था। उन्हें एक-दो महीने के लिए जेल में डाल दिया जाता है और फिर छूटने के बाद फिर वही धंधा कर रहे हैं. इनके अवैध रूप से तंबाकू बेचने के कारण स्कूली बच्चों से लेकर महिलाएं और पुरुष भी इस सुगंधित तंबाकू के सेवन से कैंसर से मर चुके हैं, कई घर बर्बाद हो चुके हैं और कई लोग मौत के दरवाजे पर खड़े हैं। अवैध स्वादयुक्त तम्बाकू बेचना इस देश के भविष्य और सामाजिक कल्याण के लिए खतरनाक है। इन्हें प्रशासन या कानून का कोई डर नहीं है और न ही इन्हें किसी का डर है. इसलिए वे बेखौफ होकर कानून का उल्लंघन कर अवैध सुगंधित तंबाकू बेच रहे हैं।

प्रशासन आपसे निवेदन हैं कि आप अपने स्तर पर इस गंभीर मुद्दे को गंभीरता से लें और उपरोक्त अवैध तंबाकू विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें ताकि अवैध सुगंधित तंबाकू की बिक्री को हमेशा के लिए बंद किया जा सके।
तबाकू तस्करो के खिलाक निवेदन दिया गया और फिर कुछ महिना इंतजार करने के बाद मी अवैध सुंगधित तबाकू तस्करी थमा नही चंद्रपूर जिले मे घड‌ले से ब्रिकी जोरे से शुरू है इसकी जानकारी राष्ट्रीय चिटनिस सय्यद रब्नानी चिश्ती को होते ही उन्होने चंद्रपूर जिले के जिला अधिकारी पुलिस अधिक्षक नागपूर पुलिस महानिरिक्षक को निवेदन द्वारा सुचित किया गया इन पर कुक कड़क से कडक मौका लगाकर कार्यवाही की जाए क्योकि ये लोग लोगो की जान से खिलवाड कर रहे

report
 Sanjay Tiwari

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close