FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

सिरमा पंचायत मुखिया अपने निजी मद से पंचायत में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई।

  सिरमा पंचायत मुखिया अपने निजी मद से पंचायत में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई। News 24 First Express बड़कागांव /हजारीबाग संवाददाता ...

 

सिरमा पंचायत मुखिया अपने निजी मद से पंचायत में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई।

News 24 First Express
बड़कागांव /हजारीबाग

संवाददाता राज किशोर कुमार कि रिपोर्ट

बड़कागांव : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के सिरमा पंचायत के मुखिया ने एक नई पहल करते हुए पूरी पंचायत में वाई फाई की सुविधा उपलब्ध कराई है।सिस्टम का शुभारंभ मुखिया इस्मत आरा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन मुखिया प्रतिनिधि असीम अरशद के द्वारा किया गया। मामले को लेकर पंचायत की मुखिया इस्मत आरा ने कहा की अपनी एक और चुनावी वादे को पूरा करते हुए मंगलवार से पुरे पंचायत में वाई-फाई की फ्री सुविधा अपने निजी खर्चे से उपलब्ध करा दी हूँ।आज से पुर पंचायत में आप कहीं भी जाएं वाई फाई नेटवर्क की सुविधा फ्री में प्राप्त होगा।उन्होंने आगे कहा कि पंचायत के लोगों के द्वारा फ्री वाई-फाई सुविधा की मांग की गई थी।और हमने वादा भी किया था।और आज इस वादे को पूरा करके मुझे काफी सुकून व शांति मिल रही है।



आठ स्थानों में लगाया गया सिस्टम।

पूरे सिरमा पंचायत में मुख्य रूप से मुखिया इस्मत आरा की ओर से निम्नलिखित स्थानों पर वाई फाई की फ्री सुविधा का सिस्टम लगाया गया है।जिसमें चोरका क्लब के पास , पंडरिया मंदिर के पास , पंडरिया हाफिज साहब के घर के पास ,  पंडरिया खुर्शीद के घर के पास , पीपर टोला प्रो फजल उद्दीन साहब के घर के पास , सिरमा मदरसा के पास, चतरी जाकिर के घर के पास , छवनिया अजहर के घर के पास  इस प्रकार कुल आठ स्थानों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस फ्री वाई-फाई का पासवर्ड MUKHIYA SIRMA  है। मुखिया इस्मत आरा का कहना है कि वादा करके आए हैं वादा निभाकर रहेंगे।जो कह दिया हमने वह करके दिखाएंगे।यह कार्य करने से पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है।


लोगों का कहना है कि यह पहली बार किसी पंचायत में इस तरह का फ्री सुविधा आम जनता को पहुंचाई गई है।लोगों का मानना है कि इससे आम जनता के साथ-साथ विशेष करके पढ़ाई लिखाई करने वाले बच्चों को भी वाई-फाई की फ्री सुविधा उपलब्ध हो जाने से काफी फायदा होगा।इस सुविधा को उपलब्ध कराने पर पंचायत के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए मुखिया को धन्यवाद दिया है।जिसमें मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि इरफान खान , ग्राम सदर डॉक्टर आवेश सिद्दीकी , राथो महतो ,  राजकुमार राणा ,  खुर्शीद आलम , सुनिता देवी, अमानत अली , मोहम्मद जाकिर , मोहम्मद अजहर ,  मोहम्मद तौसीफ,  मोहम्मद सफीक , अनुरंजन , मनोज महतो , सरजू महतो, गंगाधर लोहार ,  मोहम्मद जाहिद , मोहम्मद तबरेज , विनोद , मोहम्मद शाहिद , मोहम्मद अनवर ,  मोहम्मद आबिद ,  विजय राणा , अनुरंजन प्रसाद सहित पंचायत के सैकड़ो लोगों ने धन्यवाद दिया है।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close