बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट में शामिल हुई अनुप्रिया कहा नारी अबला नहीं सबला है News 24 First Express हजारीबाग झारखंड ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग ...
बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट में शामिल हुई अनुप्रिया कहा नारी अबला नहीं सबला है
News 24 First Express
हजारीबाग झारखंड
ब्यूरो रिपोर्ट
हजारीबाग के जबर रोड स्थित कोबरा कराटे अकादमी द्वारा बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 07 सितंबर 2024 को किया गया। जिसमें हजारीबाग क्षेत्र के सैकड़ो करने करो ने उक्त शिविर में भाग लेकर लाभ उठाया। प्रशिक्षण शिविर में बेटर मुख्य अतिथि अनुप्रिया फाउंडेशन की संस्थापिका अनुप्रिया व मुख्य प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक सह सोतोकान कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी निदेशक हांसी मानस सिन्हा उपस्थित हुए।
शिविर के आयोजन करता चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि उनके संस्था द्वारा 16 अगस्त से अब नारी की बारी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है , जिसके तहत हर रविवार 50 से भी अधिक लड़कियां प्रशिक्षण का लाभ उठा रही हैं। मुख्य प्रशिक्षक हानसी मानस सिन्हा ने प्रशिक्षु कराटेकारों को काता व कुमिते के नए गुर भी सिखाए तथा कहा की बेटियों को आत्मरक्षा के लिए इस तरह के गुर सीखना चाहिए। मुख्य अतिथि अनुप्रिया ने कहा कि नारी अबला नहीं सबला होती है, और ऐसे प्रशिक्षण शिविरों से लड़कियों को उनके अंदर छुपे शक्ति का एहसास कराया जाता है। हजारीबाग की लड़कियों को आत्मसुरक्षा के गुर अनिवार्य रूप से सीखने चाहिए ताकि वह अपने साथ-साथ समाज के अक्षम लोगों भी रक्षा कर सकें।
प्रशिक्षण शिविर में शिहान शशि पांडे (ब्लैक बेल्ट 6th डॉन) एवं सेंसेई संजय सोनकर का भी अहम योगदान रहा। विशिष्ट अतिथि के रूप में संत कोलंबा महाविद्यालय के डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा एवं डॉक्टर हर्षवर्धन कुमार ने भी प्रशिक्षु कराटेकारों का उत्साह वर्धन किया। प्रशिक्षण शिविर में बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट पास करने वालों में शामिल हैं। प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में प्रमोद यादव, संजय यादव, उत्सव नीलभ, उज्जवल नीलभ, मनीष राज, अमित कश्यप, रामावध यादव,
का अहम योगदान रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments