जल आपूर्ति योजना के नाम पर क्षेत्र को ठगा और परेशानी में डाला जा रहा है :अनुप्रिया News 24 First Express Hazaribagh / Jharkhand ब्यूरो र...
जल आपूर्ति योजना के नाम पर क्षेत्र को ठगा और परेशानी में डाला जा रहा है :अनुप्रिया
News 24 First Express
Hazaribagh / Jharkhand
ब्यूरो रिपोर्ट
Hazaribagh अनुप्रिया फाउंडेशन की संस्थापिका अनुप्रिया ने लार्सन एंड टर्बो कंपनी द्वारा कोनार डैम के माध्यम से हजारीबाग में जल आपूर्ति योजना में व्याप्त अनियमितता और भ्रष्टाचार की ओर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार को 7 सितंबर 2024 को पांच सूत्री ज्ञापन देकर ध्यान आकृष्ट कराया।
अनुप्रिया ने बताया कि कंपनी द्वारा विगत 4-5 वर्षों से कोनार डैम द्वारा हजारीबाग नगरनिगम एवं संलग्न ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति हेतु भूमिगत पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
परंतु इस योजना के लाभ से अभी तक शहर वासियों एवं ग्रामीणवासियों को नहीं जोड़ा जा सका जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है और साथ ही उनके द्वारा भूमिगत पाइप बिछाने हेतु जो गड्ढे किए गए हैं वो आए दिन कई दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। अगर कंपनी का कार्य करने की गति इसी प्रकार रही तो अगले 10 वर्षों में भी यह योजना अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाएगी और क्षेत्र की जनता किस समस्याएं अत्यधिक विकराल हो जाएंगी। उक्त समस्याओं से निदान हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को पांच सूत्र ज्ञापन सौंपा गया है जो कि
निम्न प्रकार है:
1. इस योजना में वॉटर टावर और ट्रीटमेंट प्लान बनाने की बात है जिस पर उक्त कंपनी द्वारा अत्यधिक विलंब किया जा रहा है।
2. इस कार्य में गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है जो बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है।
3. शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को कहीं किनारे और कहीं बीच से खोदकर महीना तक यूं ही छोड़ दिया गया है जिससे आवा गमन में भारी समस्या उत्पन्न होती है परिणाम स्वरूप सड़क दुर्घटना एवं ट्रैफिक जाम की समस्या आम जनों पर हावी हो गई है।
4. जिन जगहों पर सड़क की खुदाई के उपरांत राय की भी गई है उसमें समतलीकरण से नहीं किया गया है।
5. इस योजना में बरती गई लापरवाहियों की जांच कर लार्सन एंड टर्बो दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ अनियमित गड्ढों को भरवाने यातायात को सुगम एवं जनजीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
उक्त समस्या से उपायुक्त हजारीबाग, नगर विकास मंत्री झारखंड सरकार , पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री झारखंड सरकार ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड सरकार , मुख्य सचिव झारखंड सरकार को भी अवगत कराया गया है। अनुप्रिया ने कहा कि हजार बागों के शहर शहर हजारीबाग को हजार समस्याओं का शहर नहीं बनने दूंगी।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments