झारखंड पब्लिक हाई स्कूल बारियातु में धूमधाम से मनाया गया टीचर्स डे News 24 First Express केरेडारी/हजारीबाग/झारखंड गुरुओं का सम्मान और आद...
झारखंड पब्लिक हाई स्कूल बारियातु में धूमधाम से मनाया गया टीचर्स डे
News 24 First Express
केरेडारी/हजारीबाग/झारखंड
गुरुओं का सम्मान और आदर ही शिक्षक दिवस का वास्तविक महत्व : संचालक विकास कुमार साव
शिक्षक आपको सही दिशा दिखाते हैं : निदेशक नीतू कुमारी
हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत झारखंड पब्लिक हाई स्कूल बारियातु मे 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सभी शिक्षकों ने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन कर की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अद्भुत जोश और उत्साह के साथ पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली। बच्चों ने कार्यक्रम के मंच सजावट से लेकर सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली और बखूबी निभाई।
इस उपलक्ष्य पर विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियाँ दीं। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य विकास कुमार साव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस मनाने का असली उद्देश्य तभी सफल हो सकता है, जब आप सभी बच्चे दिल से शिक्षा प्राप्त करेंगे और अपने बड़ों, विशेषकर शिक्षकों का आदर करेंगे।
जब तक आप अपने गुरुओं को सम्मान और आदर नहीं देंगे, तब तक शिक्षक दिवस का कोई वास्तविक महत्व नहीं होगा। शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, यह जीवन को बेहतर ढंग से समझने और सही दिशा में आगे बढ़ने का माध्यम है। वहीं स्कूल निदेशक नीतू कुमारी ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी शिक्षा तभी सार्थक होगी जब आप समय का सदुपयोग करेंगे और अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करेंगे। शिक्षक आपको सही दिशा दिखाते हैं, लेकिन सफलता आपकी मेहनत और समर्पण पर निर्भर करती है।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए उन्हें उपहार भेंट किए। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों के इस आदर और स्नेह का दिल से धन्यवाद किया और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान विकाश कुमार साव स्कूल संचालक
नीतू कुमारी निदेशक ,सुनील कुमार दिव्या कुमारी चंदन कुमार पर्यवेक्षक पप्पू कुमार श्रीवास्तव, नयन ज्योति सहित छात्र-छात्राओं में छात्र एवं छात्राएं का नाम सोनी कुमारी पूजा कुमारी कीर्ति कुमारी दिव्या कुमारी बेबी कुमारी आलिया परवीन जीविका कुमारी ज्योति कुमारी लवली कुमारी आदित्य कुमार सभी राजकुमार आर्यन कुमार अंश कुमार अंकुश कुमार राजन कुमार संदीप कुमार हसन राजा शशि कुमार राणा सिंबल परवीन सनत परवीन इत्यादि मौजूद रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments