Namaste NML पकरी बरवाडीह के सौजन्य से निर्मित पुलिस निरीक्षक कार्यालय का उद्घाटन। News 24 First Express बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड ब...
Namaste NML पकरी बरवाडीह के सौजन्य से निर्मित पुलिस निरीक्षक कार्यालय का उद्घाटन।
News 24 First Express
बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड
बड़कागांव थाना परिसर में NML पकरी बरवाडीह के सौजन्य से निर्मित पुलिस निरीक्षक कार्यालय का उद्घाटन हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, सीडीपीओ कुलदीप कुमार एवं एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के महाप्रबंधक फैज तैय्यब द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस निरीक्षक कार्यालय जर्जर भवन में चल रहा था, पुराने भवन में कभी भी दुर्घटना हो सकती थी लेकिन अब नए भवन के बन जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि NTPC सामुदायिक विकास के तहत क्षेत्र के अलावा जिला मुख्यालय में भी कई प्रकार के विकास योजना संचालित जनहित में किया जा रहा है। महाप्रबंधक फैज़ तैयब ने कहा कि CSR के तहत परियोजना प्रभावित क्षेत्र एवं आसपास के कई गांवों में कई योजनाएं NTPC द्वारा संचालित हो रही है और आगे भी होती रहेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, NTPC के अधिकारी एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments