विभाजन एक विभीषिका विषय पर 'मां विंध्यवासिनी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय' में संगोष्ठी। News 24 First Express पदमा/हजारीबाग/झारख...
विभाजन एक विभीषिका विषय पर 'मां विंध्यवासिनी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय' में संगोष्ठी।
News 24 First Express
पदमा/हजारीबाग/झारखंड
भारत जब अपना प्रथम स्वतंत्रता समारोह का जश्न मना रहा था उसी समय विभाजन का दंश भी खेल रहा था, इसी पर केंद्रित 'विभाजन एक विभीषिका' विषय पर मां विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के साथ विशेष अतिथि के रूप में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कंप्यूटर एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक प्रोफेसर अरुण कुमार मिश्रा उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मुख्य अतिथि प्रो. अरुण कुमार मिश्रा का बुके तथा शाॅल देकर साम्मान के साथ आरंभ हुआ। प्राचार्य डॉक्टर चेतलाल प्रसाद ने उद्घाटन भाषण में विषय प्रवेश कराया एवं अध्यापकों तथा प्रशिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किया। मौके पर प्रो. अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि वसुदेव कुटुंबकम की धारणा रखने वाले 'भारत का स्वतंत्रता के साथ विभाजन' आज चिंतन एवं समीक्षा का विषय है। इतिहास से हमें सबक लेना चाहिए तथा यह जिम्मेवारी समाज के प्रत्येक वर्ग की है। हम व्यक्तिगत स्वास्थ्य से ऊपर उठकर देश हित में सोचें।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments