FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत

  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत बस्ती  शंकर सिंह भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत तहसील मिलक में मंडी परिसर में...

 

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत

बस्ती 

शंकर सिंह

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत तहसील मिलक में मंडी परिसर में जिला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार के नेतृत्व में हुई। इस बीच तहसीलदार मिलक और मंडी इंस्पेक्टर मौक़े पर पहुँचे और कुछ समस्याओं का निस्तारण तुरंत मौके पर ही कराया। ज्ञापन में लिखी समस्याएँ को लेकर आश्वाशन दिया कि जल्द ही  सभी समस्या का निस्तारण होगा। ज़िला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार ने बताया कि ज्ञापन में आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया कि धान की फसल लग चुकी है। रोड पर और खेतों में पशु दिख जाते हैं। इन्हें गौशाला भिजवाया जाये। मिलक में बस्ती और स्कूलों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन हटवाने की माँग की गई। इसके अलावा पटेल नगर तलाव की बाउंड्री बनवाने को लेकर कहा गया है जिससे ग्राम करीमगंज में जो घटना हुई उसकी तरह ही कोई घटना इधर ना हो। तालाब के पास स्कूलों के बच्चे निकलते हैं। ज्ञापन में चौथा बिंदु किसानों की खतौनी में जो भी त्रुटि हैं उन्हें गाँव गाँव जाकर आधार कार्ड से मैच किया जाये और फिर सही किया जाये जिससे किसानों को तहसील के बार बार चक्कर ना लगाने पड़ें। वीरेंद्र गंगवार ने कहा कि डाकघर में आधार कार्ड को लेकर बहुत बड़ी लाइन सुबह से ही लग जाती है। इसको लेकर कहा गया कि यह काम तहसील में कई जगह कराया जाये जिससे आम जनमानस को तकलीफ़ ना हो। तहसीलदार मिलक अंकित अवस्थी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।आज पंचायत में प्रेम पाल सिंह,वीरेंद्र गंगवार,महेश बाबू गंगवार,जाकिर हुसैन,दया राम,नरेंद्र गंगवार,राजू यदुवंशी, अकीन शाह,हरद्वारी,आरेंद्र देव,कल्लू पांडे,यासीन,ओमकार,सुरेश शर्मा,संजीव,जितेंद्र गंगवार,छोटे लाल,आरिफ,विजय पाल,अमर सिंह,

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close