FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मिले मनीष जायसवाल रामगढ कैंट की जमीन को कैंट बोर्ड से अबिलंब मुक्त करने सहित कई मांगों को रखा और इसपर की विस्तृत चर्चा

  केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मिले मनीष जायसवाल रामगढ कैंट की जमीन को कैंट बोर्ड से अबिलंब मुक्त करने सहित कई मांगों को रखा और ...

 

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मिले मनीष जायसवाल

रामगढ कैंट की जमीन को कैंट बोर्ड से अबिलंब मुक्त करने सहित कई मांगों को रखा और इसपर की विस्तृत चर्चा

हजारीबाग झारखंड
NEWS 24 First Express


कैंट बोर्ड से रिहायशी इलाकों की जमीन मुक्त करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ले लिया है। रामगढ़ कैंट के 7200 एकड़ जमीन को कैंट बोर्ड से मुक्त करने की प्रक्रिया हो गई है। केंद्र सरकार ने इस दिशा में जरूरी कदम बढ़ा दिए हैं और अब मामला कैंट बोर्ड में जो 74 कर्मी है उनका राज्य सरकार में समायोजन को लेकर लंबित है। बुधवार की देर शाम को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ दिल्ली स्थित उनके कार्यालय सभागार में मिलकर इस मामले पर विस्तृत चर्चा की साथ ही उनसे आग्रह किया कि राज्य सरकार से वार्ता करके इस मामले का हल जल्द से जल्द किया जाए ताकि क्षेत्र वासियों को राहत मिल सके।




सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को जानकारी देते हुए बताया की रामगढ़ शहर के सुभाष चौक के समीप एक मंदिर भी है जिसके परिसर की भूमि सेना की 'क्लास ए' श्रेणी में आता है, जिसे सेना के द्वारा रात में बंद कर दिया जाता है और फिर सुबह में खोला जाता है जिसके कारण दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में अक्सर समस्या का सामना करना पड़ता है। अतः इस हिस्से को भी सेना से रिलीज़ करने की मांग उन्होंने की है। साथ ही साथ रामगढ़ कैंट के वार्ड नम्बर 8 एवं 7 का कुछ भाग जो कि "सी श्रेणी" में आता है उसको भी प्रतिबंधित सूची में रखा गया है लेकिन वर्तमान में सी श्रेणी की भूमि में सैकड़ों घर बन गए है जिसमें हज़ारों की संख्या में लोग वर्तमान में रह रहे है। जिसको भी प्रतिबंधित सूची से हटाने की माँग की है। साथ ही जितने भी स्थाई निर्माण और घर बने हुए है उसे नियमित करने की मांग की है जिससे हज़ारों लोगों को राहत मिलेगी।
सांसद मनीष जायसवाल को मुलाकात के दौरान रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने मंत्रालय से संबंधित उपलब्धियों की एक पुस्तिका भी भेंट की। जिसमें भारतीय सेना की वीरता, शौर्य व पराक्रम की अमिट गाथाएं हैं ।

ब्यूरो चीफ हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close