कोयला खनन परियोजनाएँ हजारीबाग में भव्य 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन News 24 First Express बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड NTPC हजारीबाग कोयल...
कोयला खनन परियोजनाएँ हजारीबाग में भव्य 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
News 24 First Express
बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड
NTPC हजारीबाग कोयला खान परियोजनाओं में हर्ष और उल्लास के साथ देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू , केरेडारी एवं बादम कोयला खनन परियोजना के तमाम पदाधिकारी उनके परिजन, एसोसिएट्स, सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी एवं अन्य लोग इस मौके उपस्थित हुए। आजादी के जश्न की शुरुआत झंडों तोलन के साथ की गई और उसके बाद प्रयोजना प्रमुखों द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों को संबोधित किया गया।
सभी परियोजनाओं के प्रमुखों ने अपने वक्तव्य में सबसे पहले देश की आजादी के महत्व को बयां करते हुए कहा कि ये आजादी, ये स्वतंत्रता हमें मुफ्त में नहीं मिली है बल्कि इसके लिए हमारे पूर्वजों ने भारी कीमत चुकाई है। सबसे पहले पकरी बरवाडीह एवं पकरी बरवाडीह नॉर्थवेस्ट कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख फैज़ तैय्यब ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोल माइनिंग डिवीजन ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है आज हम NTPC की कुल ज़रूरतों में 13 फिसदी पूर्ण कर रहे हैं जिसे बढ़ाकर में 16 फ़ीसदी करना है । उन्होंने कहा कि हमें आशा है टीम भावना के साथ यह लक्ष्य जरूर पूरा करेंगे ।
इसके बाद उन्होंने परियोजना की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को बयां करते हुए कहा कि हम निरंतर अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने विशेष तौर पर जिक्र किया कि आसपास के क्षेत्रों में एनटीपीसी के द्वारा कई तरह के विकास कार्य किए जा रहे हैं जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। उनके संबोधन के बाद केरेडारी के परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद, चट्टी बरियातू के महाप्रबंधक नवीन गुप्ता एवं बादाम के GM अरुण कुमार सिंह ने अपने परियोजना के बारे में वहां मौजूद लोगों को महत्वपूर्ण उपलब्धियां बताया संबोधन के बाद अधिकारियों को विभिन्न श्रेणी में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों को जीएम मेरिटोरियस पुरस्कार, मानवीयता पुरस्कार, पावर एक्सल पुरस्कार जैसे सम्मान से नवाजा गया।
https://youtu.be/lu5-Oddyjd0?si=5LGGxNTCnW-82WtI
आजादी के इस जश्न में कल्चरल प्रोग्राम की भी प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल भवन के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान उत्कर्ष स्कॉलरशिप के तहत एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के द्वारा परियोजना प्रभावित मेधावी विद्यार्थियों को सहयोग राशि भी दी गई। इन बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त किए थे जिन्हें सम्मानित कर हौसला भी बढ़ाया गया। साथ ही महिलाओं को सिलाई मशीन भी दी गई ताकि वे अपना भरण पोषण बेहतर ढंग से कर सके ।
इस बेहद खास मौके पर परियोजना प्रमुखों, कर्मचारीयों के अलावा संस्कृति महिला संघ की अध्यक्षा दुर्गेश एवं जागृति महिला संघ की अध्यक्षा तजीन फैज के अलावा सैकड़ो अन्य लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments