ओदरना के उच्च विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच 470 स्कूल बैग का वितरण। News 24 First Express बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड हजा...
ओदरना के उच्च विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच 470 स्कूल बैग का वितरण।
News 24 First Express
बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड
हजारीबाग बड़कागांव के ओदरना में RC मिशन उच्च विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच में कुल 470 स्कूल बैग का वितरण किया गया। यह एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस के महाप्रबंधक फैज तैयब के निर्देशन में R & R के महाप्रबंधक पंकज ध्यानी के के अगवाही में वितरण किया गया।यह सारे बच्चे NTPC पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना प्रभावित क्षेत्र के गांव से आते हैं जिन लोगों ने दूर-दराज से चलकर इस विद्यालय में प्रतिदिन पढ़ने के लिए आते हैं विद्यालय के बच्चे स्कूल बैग प्राप्त कर अपने आप को काफी खुशी महसूस किया।
वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक लिबिन नायक, सहायक शिक्षक प्रतिमा मिंज, सुनील महतो, दिलीप राम सहित शिक्षक गण एनटीपीसी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि एनटीपीसी हमारे बच्चों के प्रति एक अच्छी सोच रखी है जो काबिले तारीफ है और बच्चों का मनोबल ऊंचा होगा, यह बच्चे सारे परियोजना प्रवाहित गांव के बच्चे हैं जिनके लिए एनटीपीसी द्वारा सामग्री दिया गया है और हमारा विद्यालय समिति इन बच्चों के लिए हमेशा ही अच्छा सोच रखती है मैं समाचार के माध्यम से एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के महाप्रबंधक फ़ैज़ तैयब को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। एवं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी बातों को सुना और समस्याओं को हल किया। बैग वितरण के दौरान NTPC के कमला राम रजक, कार्यपालक रजनीश कुमार, सतीश कुमार, बजरंगी कुमार, कुलदीप ओझा तथा स्कूल प्राचार्य लिबिन नायक, प्रतिमा मिंज, सुनिल महतो, दिलिप राम सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments