जनमानव कल्याण फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, 11 लोगों ने किया रक्तदान रक्तदान सबसे बड़ा दान है :- जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता हजारीबाग...
जनमानव कल्याण फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, 11 लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान सबसे बड़ा दान है :- जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता
हजारीबाग/झारखंड
NEWS 24 First Express
हजारीबाग :- शहर के राजा बंगला में जनमानव कल्याण फाउंडेशन के द्वारा 04 अगस्त दिन रविवार को रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें 11 लोगों ने स्वैक्षिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता और फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया। इस दौरान जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा की रक्तदान सबसे बड़ा दान है। जो युवा स्वेक्षा से रक्तदान कर रहे, वह बधाई के पात्र है। हर व्यक्ति को जिंदगी में कम से कम एक बार रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि यही रक्तदान किसी की जान बचाती है। साथ ही युवाओं से रक्तदान करने का अपील किया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा की दिन रविवार को 11 युवाओं ने रक्तदान किया। फाउंडेशन जल्द और भी रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। साथ ही बचाया की कम समय में फाउंडेशन में साढ़े सात सौ युवा जुड़ चुके है। जिनका एक मात्र उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए निस्वार्थ फाउंडेशन को आगे बढ़ाना है। रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया। साथ ही आयोजकों एवं रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। रक्तदान करने वालों में मुकेश कुमार, पवन कुमार, अविनाश सिंह, आकाश कुमार, निशांत सिंह, सुमन कुमार, सुनील सोनी, अजय मेहता, मंजीत मेहता, नितेश मेहता, चंकी मेहता, मनोज मेहता, हेमराज मेहता, अरुण कुमार, पींटु कुमार, सुजीत कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव पवन कुमार, उपाध्यक्ष अविनाश सिंह, कोषाध्यक्ष अजय कुमार आदि का योगदान रहा।
News 24 first Express
https://youtu.be/IMV_T1T8y6E?si=9bKzpyqswcsMLsyM
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments