ईरान के पड़ोसी देश तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्काबाद में इसराइल अपना दूतावास खोलने जा रहा है. ये शहर ईरानी सीमा से महज 20 किलोमीटर दूर स्...
ईरान के पड़ोसी देश तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्काबाद में इसराइल अपना दूतावास खोलने जा रहा है. ये शहर ईरानी सीमा से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित है.
ईरान के पड़ोसी मुल्कों के साथ इसराइल अपने संबंध मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. अज़रबैजान के साथ भी इसराइल अपने संबंध सुधारने की कवायद कर रहा है.
19 अप्रैल को इसराइली अख़बार हारेत्ज़ ने ख़बर प्रकाशित की कि इसराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन तुर्कमेनिस्तान में दूतावास के उद्घाटन समारोह में 20 अप्रैल को मौजूद रहेंगे.
इस दौरान वो तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सरदार बेरदिमुहामेदोव और विदेश मंत्री राशिद मेरेदोव से भी मुलाक़ात करेंगे.
No comments