Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

0

 गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल थाना इलाके के माचा गांव में गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है। कुर्क की कार्रवाई एसपी रोहन पी बोत्रे और एसडीएम मोहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ 15 करोड़ की 4 भूखंड को कुर्क किया गया। मुख्तार अंसारी के बड़े भाई है गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी । इस दौरान गाजीपुर एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज गाजीपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर  उत्तर-प्रदेश गिरोह बंध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत कुर्की का आदेश जारी किया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुहम्मदाबाद तहसील के मौजा माँचा,पनेठा परगना,मौजा नरसिंहपुर के तरई परगना व खरडीहा परगना की चार जमीनों को पुलिस ने कुर्क किया है। सभी जमीनों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त की ग़यी है जिनकी कीमत एसपी के अनुसार करीब 15 करोड़ रुपये है।



Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad