FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

 गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल थाना इलाके के माचा गांव में गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है। कुर्क की...

 गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल थाना इलाके के माचा गांव में गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है। कुर्क की कार्रवाई एसपी रोहन पी बोत्रे और एसडीएम मोहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ 15 करोड़ की 4 भूखंड को कुर्क किया गया। मुख्तार अंसारी के बड़े भाई है गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी । इस दौरान गाजीपुर एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज गाजीपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर  उत्तर-प्रदेश गिरोह बंध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत कुर्की का आदेश जारी किया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुहम्मदाबाद तहसील के मौजा माँचा,पनेठा परगना,मौजा नरसिंहपुर के तरई परगना व खरडीहा परगना की चार जमीनों को पुलिस ने कुर्क किया है। सभी जमीनों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त की ग़यी है जिनकी कीमत एसपी के अनुसार करीब 15 करोड़ रुपये है।



No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close