Type Here to Get Search Results !

औरैया में संभावित सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए प्रशासन ने सचेत किया

0


औरैया में संभावित सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए प्रशासन ने सचेत किया तेजी के साथ पारा गिरने और ठंड बढ़ने की प्रशासन ने जताई आशंका आश्रय न होने की दशा में शेल्टर होम रेन बसेरे का प्रयोग करने की अपील उत्तरप्रदेश औरैया। यूपी के औरैया जिले में आने वाले दिनों में तेजी से पारा गिरने और ठंड बढ़ने की आशंका जताते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए सचेत किया है। अपर जिलाधिकारी की ओर से 12 बिंदुओं पर एक नोट जारी कर लोगों को ठंड से बचने के लिए उपाय सुझाए गए हैं। अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि जिले में आने वाले दिनों में तेजी से पारा गिरेगा जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी तथा ठंड बढ़ेगी ।इसके अलावा जनपद के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा पड़ने की भी संभावना है, इसका असर देर सुबह तक देखने को मिलेगा। ठंड से बचाव के लिए जारी सुझावों में कहा गया है कि ऐसे में प्रातः काल में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग टहलने ना जाएं, संभव हो तो सूर्योदय के पश्चात टहलने जाएं गर्म और ऊनी कपड़ों के प्रयोग के साथ घर में अलाव जलाने तथा रूम हीटर का प्रयोग करने और बूढ़े एवं बच्चों को गर्म सरसों के तेल की मालिश करने का सुझाव दिया गया है। देर रात तक खुले आसमान में न घूमें। निजी वाहनों से रात में अथवा सुबह-सुबह यात्रा करने से बचने की सलाह देते हुए कहा गया है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से यात्रा करें। जानवरों के गले में रस्सी में भी रेडियम की पट्टी लगाने को कहा गया है ताकि रात के समय जानवर याद इधर-उधर रोड पर आ जाए तो वाहन चालक को दिखाई दे सकें। वाहन चालकों को भी सभी वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाने को कहा गया है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आश्रय ना होने की दशा में शेल्टर होम रैन बसेरे का प्रयोग करें।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad