अयाना,औरैया।जिले में मानवता को शर्मसार और दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। एक नवजात कन्या को तालाब में फेंक कर परिजन चले गए। घटना था...
अयाना,औरैया।जिले में मानवता को शर्मसार और दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। एक नवजात कन्या को तालाब में फेंक कर परिजन चले गए। घटना थाना अयाना के क्षेत्र रोशंगपुर की है।अज्ञात नवजात शिशु (लड़की) की बुधवार सुबह तालाब के पानी में लाश तैरते देख गांव में हड़कंप मच गया।
ग्राम प्रधान राम किशोर गुप्ता ने नवजात लड़की का शव को तालाब में तैरता देख तुरंत थाना अयाना पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुँचे एसआई महेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। एसआई ने बताया कि शव को करीब 24 घंटे पहले तालाब में फेंका गया है, पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है, जल्द ही दोषी माता पिता की गिरफ्तारी की जाएगी।
No comments